रविवार, 26 अप्रैल 2020

संकल्प शक्ति

संकल्प शक्ति एक बार भगवान गौतम बुद्ध अपने शिष्यों के साथ विचरण कर रहे थे तभी उन्हें एक चट्टान दिखी चट्टान को देखकर एक शिष्य बोला गुरुदेव वो देखिये सामने एक चट्टान है क्या चट्टान से बड़ा कोई होता है बुद्ध मुस्कुराते हुए बोले हाँ वत्स लोहा, लोहा चट्टान को तोड़ सकता है शिष्य बोला तो गुरुदेव लोहे से बड़ा कौन होता है बुद्ध बोले आग, आग लोहे को पिघला सकती है तो फिर आग से बड़ा कौन होता है शिष्य बोला गुरुदेव बोले पानी, पानी आग को बुझा सकता है शिष्य फिर से बोला तो पानी से बड़ा कोंन है गुरुदेव बुद्ध मुस्कुराते हुए बोले वैसे तो संसार मे एक से बढ़कर एक शक्तिशाली है परन्तु इंसान की संकल्प शक्ति से बड़ा कुछ भी नही इंसान अगर निश्चय करले तो कुछ भी कर सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व मैं सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लंबा एवं ऊंचा

सबसे बड़ा स्टेडियम - मोटेरा स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद 2021),  सबसे ऊंची मीनार- कुतुब मीनार- दिल्ली,  सबसे बड़ी दीवार- चीन की ...